arun-singh-reaches-yeddyurappa39s-residence-for-discussion
arun-singh-reaches-yeddyurappa39s-residence-for-discussion 
देश

अरुण सिंह चर्चा के लिए येदियुरप्पा के आवास पहुंचे

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा के कर्नाटक प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नलिन कुमार कतील निवर्तमान मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के निवास पर पहुंचे हैं जो उनके उत्तराधिकारी के चयन को लेकर चर्चा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेता उनके साथ आलाकमान के निदेशरें पर भी चर्चा करने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, और जी. किशन रेड्डी, जिन्हें मंगलवार शाम विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नामित किया गया है, और राष्ट्रीय महासचिव सी.टी. रवि उनके साथ के भी शामिल होने की उम्मीद है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि येदियुरप्पा को उनके इस्तीफे के बाद दरकिनार या नजरअंदाज नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि नेता येदियुरप्पा से विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करवाएंगे। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस