army-soldier-dies-due-to-sudden-shooting-from-service-rifle
army-soldier-dies-due-to-sudden-shooting-from-service-rifle 
देश

सर्विस राइफल से अचानक गोली लगने से सेना के जवान की मौत

Raftaar Desk - P2

कुपवाड़ा, 09 मार्च (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले में सेना की काछल बटालियन की 6 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान की अपनी ही सर्विस राइफल से अकस्मात गोली चलने के कारण मौत हो गई। जवान की मौत का कारण पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या यह अचानक गोली चलने की घटना थी या सैनिक ने खुद को गोली मारी है। सेना ने पुलिस स्टेशन केरन में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें कहा गया कि राइफलमैन त्रिवेंद्र प्रकाश दिन की ड्यूटी करने के बाद पोस्ट नंबर 15 में अपने आवास पर आराम कर रहा था। गोली चलने की आवाज सुनने पर पोस्ट कमांडर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि त्रिवेंद्र प्रकाश के शरीर पर एके-47 राइफल की गोली का निशान है और खून बह रहा है। इसके बाद रेजिमेंट के चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच के दौरान त्रिवेंद्र प्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए चॉपर से भेजा जाएगा। इस संबंध में एक औपचारिक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत