army-chief-encourages-soldiers-in-siachen-east-ladakh
army-chief-encourages-soldiers-in-siachen-east-ladakh 
देश

सेना प्रमुख ने सियाचिन, पूर्वी लद्दाख में सैनिकों का हौसला बढ़ाया

Raftaar Desk - P2

सुनीत निगम नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने सियाचिन और पूर्वी लद्दाख का दौरा करके परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। जनरल नरवणे ने सैनिकों के साथ बातचीत की और कठोर इलाके, ऊंचाई और मौसम की स्थिति में तैनात होने के दौरान उनकी दृढ़ता और उच्च मनोबल के लिए सराहना की। सेना प्रमुख को बाद में 14वीं फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति और कोर जोन में परिचालन संबंधी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उनके साथ उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी भी थे। सेना प्रमुख 28 अप्रैल को अपने यात्रा से वापस लौटेंगे। हिन्दुस्थान समाचार