arjun-munda-raghuvar-das-and-babulal-marandi-said-on-the-budget---a-strong-and-prosperous-india-will-be-made
arjun-munda-raghuvar-das-and-babulal-marandi-said-on-the-budget---a-strong-and-prosperous-india-will-be-made 
देश

बजट पर बोले अर्जुन मुंडा, रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी- बनेगा सशक्त और समृद्ध भारत

Raftaar Desk - P2

रांची, 1 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास ने केंद्रीय बजट की सराहना की है। जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है कि 2022-23 के लिए एक उत्कृष्ट बजट के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूर²ष्टि एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की संतुलित सोच है। उन्होंने कहा कि यह बजट समावेशी है और इसमें देश के हर वर्ग को सशक्त बनाने की ठोस परिकल्पना है। हमारी सरकार ने अगले 25 वर्षों में समृद्ध अर्थव्यवस्था को चलाने का खाका तैयार किया है। यह एक ऐसा बजट है जो मेक इन इंडिया को बढ़ावा देगा, मांग को बढ़ावा देगा और एक मजबूत, समृद्ध और आत्मविश्वास से भरे भारत के लिए क्षमता का निर्माण करेगा। पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बजट से आत्मनिर्भर भारत की सोच जमीन पर उतरेगी। 25 हजार किलोमीटर हाइवे का निर्माण, लाखों की संख्या में रोजगार सृजन, डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्च र के क्षेत्र में साढ़े सात लाख करोड़ की राशि, एमएसपी पर अधिकतम फसलों की खरीदारी जैसी घोषणाएं बताती हैं कि सरकार कैसे देश के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने को लेकर कृतसंकल्प है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की नींव को मजबूत रखेगा। किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, श्रमिकों, उद्यमियों, व्यवसायियों के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों के विकास की ईमानदार ²ष्टि बजट में साफ झलकती है। --आईएएनएस एसएनसी/एएनएम