architecture-entrance-exam-result-of-14
architecture-entrance-exam-result-of-14 
देश

आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा का परिणाम 14 को

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए)- 2021 का परिणाम 14 अप्रैल को वास्तुकला परिषद (सीओए) द्वारा घोषित किया जाएगा। केंद्र सरकार के स्वायत्त संस्थान ‘वास्तुकला परिषद’ (सीओए) ने 5-वर्षीय स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम बी.आर्क के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पूरे भारत और दुबई, कतर, ओमान और कुवैत में 196 केंद्रों पर 10 अप्रैल को एनएटीए- 2021 आयोजित की थी। एनएटीए के अध्यक्ष हबीब खान ने सोमवार को कहा कि दूसरी परीक्षा 12 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए कुल 15066 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 14130 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। यदि छात्र कोविड-19 की महामारी के मद्देनजर किसी भी अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण पहले टेस्ट में उपस्थित नहीं हो सके या अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं, तो वे 12 जून को आयोजित होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील