anti-corona-virus-vaccination-starts-at-239-centers-in-mumbai
anti-corona-virus-vaccination-starts-at-239-centers-in-mumbai 
देश

मुंबई के 239 केंद्रों पर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण शुरू

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 24 मई (हि. स.)। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सोमवार को मुंबई नगर निगम ने 239 केंद्रों पर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण शुरू कर दिया है। यह टीकाकरण 26 मई तक लगातार जारी रहेगा। मुंबई नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी के अनुसार लगातार तीन दिनों तक मुंबई के 239 टीकाकरण केंद्रों पर जो पहुंचेगा, उसे टीका लगाया जाएगा। हालांकि 27मई से 29 मई तक इन सभी केंद्रों पर जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, उन्हें ही टीका लगाया जाएगा। फिर 30 मई को सभी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। नगरनिगम के अनुसार यह सभी प्रयास मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुंबई नगर निगम ने सभी मुंबईवासियों को कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण के लिए 1 करोड़ वैक्सीन खरीदने के लिए वैश्विक टेंडर मंगाया था। इसकी प्रक्रिया जारी है। इसी तरह राज्य सरकार ने भी सभी को कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन देने के लिए 12 करोड़ वैक्सिन खरीदने के लिए वैश्विक टेंडर जारी किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध हो जाने के बाद जून से सूबे में हर दिन 24 घंटे कोरोना टीकाकरण केंद्र शुरू किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर / प्रभात ओझा