andhra-pradesh-tourist-places-will-open-from-thursday
andhra-pradesh-tourist-places-will-open-from-thursday 
देश

आंध्र प्रदेश के पर्यटन स्थल गुरुवार से खुलेंगे

Raftaar Desk - P2

अमरावती, 23 जून (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश गुरुवार से राज्य में पर्यटकों के लिए फिर से पर्यटन स्थल खोलने जा रही है। पर्यटन मंत्री मुथमसेट्टी श्रीनिवास ने सचिवालय में पर्यटन क्षेत्र की समीक्षा के बाद बुधवार को कहा, राज्य के सभी पर्यटन स्थल गुरुवार से फिर से खुलेंगे। मंत्री ने रोड शो के माध्यम से भारत के प्रमुख शहरों में एपी पर्यटकों के आकर्षण की प्रमुखता को लोकप्रिय बनाने का आह्वान किया। श्रीनिवास के अनुसार, विशाखापत्तनम के रुशिकोंडा में पर्यटन विभाग के ब्लू बे होटल को 164 करोड़ रुपये में विकसित किया जाएगा। साथ ही मंत्री ने ये भी कहा कि पर्यटन विभाग में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। --आईएएनएस एमएसबी/एसजीके