andhra-pradesh-seeks-permission-from-the-center-for-rayalaseema-lift-irrigation-scheme
andhra-pradesh-seeks-permission-from-the-center-for-rayalaseema-lift-irrigation-scheme 
देश

आंध्र प्रदेश ने केंद्र से रायलसीमा लिफ्ट सिंचाई योजना की मांगी अनुमति

Raftaar Desk - P2

अमरावती/नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। राज्यसभा सदस्य और वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता वी. विजयसाई रेड्डी ने शुक्रवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और उनसे आंध्र प्रदेश को रायलसीमा लिफ्ट सिंचाई योजना को आगे बढ़ाने की अनुमति देने का अनुरोध किया। रेड्डी ने कहा, मैंने शेखावत से रायलसीमा लिफ्ट सिंचाई योजना की अनुमति देने और केआरएमबी बोर्ड को इसे अधिसूचित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। उन्होंने सामान्य जलाशयों पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का भी आह्वान किया और मांग की कि कानून का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। सांसद ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना सरकार की कथित अवैध नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। रेड्डी ने तेलंगाना की परियोजनाओं जैसे पलामुरु रंगारेड्डी परियोजना, डिंडी परियोजना, कलवाकुर्थी का विस्तार और श्रीशैलम के बाएं किनारे की नहर के विस्तार को अवैध करार दिया और शेखावत को आंध्र सरकार के विवाद के कारणों के बारे में बताया। वाईएसआरसीपी नेता ने कहा, मैंने मंत्री से सहयोग मांगा और उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। सांसद ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के निर्देश पर शेखावत से मुलाकात की। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों परियोजनाओं को अवैध करार देते हुए एक कटु जल युद्ध में लगे हुए हैं। इस मुद्दे और तेलंगाना के खिलाफ उसकी शिकायतों पर जगन मोहन रेड्डी पहले ही केंद्र को कई पत्र लिख चुके हैं। --आईएएनएस एचके/आरजेएस