24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1813 नए मामले दर्ज, 17 की मौत
24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1813 नए मामले दर्ज, 17 की मौत 
देश

24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1813 नए मामले दर्ज, 17 की मौत

Raftaar Desk - P2

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 11 जुलाई (हि.स.)। राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कोरोना के 1813 नए मामले दर्ज हुए हैं। इनमें 1775 लोग स्थानीय और 38 प्रवासी मजदूर या दूसरों राज्यों से आए नागरिक हैं। राज्य में अब कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या 27,235 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि बीते 24 घंटे में राज्यभर में कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 1168 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अब तक 14,393 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 309 तक पहुंच गई है। आज 17 लोगों की मौत हुई है जिसमें कर्नूल जिले के चार, गुंटूर के चार, विजयनगरम के तीन, कृष्णा के दो, नेल्लूर के दो, अनंतपुर, कडप्पा और विशाखापट्टनम का एक-एक मरीज शामिल है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब 12, 533 लोगों का विभिन्न अस्पताल में इलाज जारी है। बुलेटिन में बताया गया है कि अब तक राज्य में 11,15,635 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / नागराज-hindusthansamachar.in