andhra-pradesh-1398-new-cases-of-corona-more-than-151-crore-tests-conducted-across-the-state
andhra-pradesh-1398-new-cases-of-corona-more-than-151-crore-tests-conducted-across-the-state 
देश

आंध्र प्रदेश : कोरोना के 1,398 नए मामले, राज्यभर में 1.51 करोड़ से अधिक हुए टेस्ट

Raftaar Desk - P2

अमरावती, 03 अप्रैल (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्यभर में कोरोना के 31,260 परीक्षण किए गए। इस दौरान कोरोना के 1,398 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि कोरोना से नौ लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से गुंटूर और नेल्लोर जिलों में दो-दो लोगों की मौत हुई, जबकि चित्तूर, कडप्पा, कुरनूल, प्रकाशम और विशाखापत्तनम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार राज्यभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,234 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक राज्य में कोरोना के 9,05,946 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,398 नए मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 273 मामले गुंटूर जिले और सबसे कम पश्चिम गोदावरी जिले में 15 मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में 787 लोग कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 8,89,295 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 9,417 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्यभर में अब तक 1,51,77,364 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / नागराज