an-ogw-of-trf-terrorist-organization-arrested-from-sopore
an-ogw-of-trf-terrorist-organization-arrested-from-sopore 
देश

सोपोर से टीआरएफ आतंकी संगठन का एक ओजीडब्ल्यू गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

बारामुला, 05 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद समाप्त करने के अभियान में लगे सुरक्षाबलों ने बारामुला के सोपोर क्षेत्र में नाके के दौरान एक आतंकवादियों के सहयोगी (ओजीडब्ल्यू) हो गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ओजीडब्ल्यू द रजिस्टेंस फ्रंट आतंकवादी संगठन से संबंधित है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार दोपहर बताया कि 3 मार्च की रात सोपोर के मॉडल टाउन में उन्हें आतंकियों तथा उनके सहयोगियों के मौजूद होने की गोपनीय जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना की 22 आरआर और सीआरपीएफ की 179 बटालियन के जवानों के एक दल ने मॉडल टाउन चौराहे पर विशेष नाका स्थापित करके वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक वाहन को रूकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक ने सुरक्षाबलों को देखकर वाहन को मौके से भगाने प्रयास किया। मौके पर मौजूद सतर्क जवानों ने उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से टीआरएफ के लेटरपैड तथा अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए ओजीडब्ल्यू की पहचान अहसान-उल-हक खांडे पिता नजीर अहमद खांडे निवासी नौपोरा कलां के रूप में की गई है। पुलिस ने बरामद संदिग्ध सामान अपने कब्जे में लेकर वाहन को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने ओजीडब्ल्यू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत