amit-shah39s-appeal-vote-to-make-bengal-the-dreams-of-netaji-gurudev-shyama-prasad
amit-shah39s-appeal-vote-to-make-bengal-the-dreams-of-netaji-gurudev-shyama-prasad 
देश

अमित शाह की अपील: नेताजी, गुरुदेव, श्यामा प्रसाद के सपनों का बंगाल बनाने के लिए वोट करें

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 27 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की चुनावी लड़ाई का पहला चरण शनिवार को शुरू हो गया है। सुबह 7:00 बजे से ही राज्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की शुरुआत हुई है। रातभर हुई हिंसा और तनाव के बीच चुनाव हो रहे हैं जिसकी वजह से डरे-सहमे लोग कम संख्या में घरों से निकल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने बांग्ला भाषा में ट्वीट कर राज्य के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है। उन्होंने शनिवार सुबह ट्वीट किया, "मैं पश्चिम बंगाल के पहले चरण के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे बंगाल के गौरव को बहाल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट डालें। आपका एक वोट सुभाषचंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के विचारों के अनुसार बंगाल के निर्माण के सपने को साकार करेगा।" हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश