amit-shah-will-hold-a-public-meeting-on-wednesday-in-singur-the-land-of-agitation
amit-shah-will-hold-a-public-meeting-on-wednesday-in-singur-the-land-of-agitation 
देश

आंदोलन की भूमि सिंगुर में बुधवार को जनसभा करेंगे अमित शाह

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 06 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह बुधवार को सिंगूर में जनसभा और रोड शो करेंगे। मंगलवार को प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि बंगाल की आंदोलन की भूमि रही सिंगूर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को जनसभा और रोड शो करेंगे। जानकारी मिली है कि शाह दोपहर लगभग 12 बजे भाजपा उम्मीदवार रवींद्रनाथ भट्टाचार्य के पक्ष में रोड शो करेंगे, इसके बाद डोमजूर और हावड़ा मध्य में भी रोड शो करेंगे। दरअसल, ममता बनर्जी ने साल 2011 में सिंगूर और नंदीग्राम आंदोलन को सामने रखकर तत्कालीन वाममोर्चा सरकार के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी और वाममोर्चा को हराकर राज्य की सत्ता संभाली थी। रवींद्रनाथ भट्टाचार्य सिंगूर आंदोलन के बड़े चेहरा रहे हैं। इस आंदोलन में शुभेंदु अधिकारी और रवींद्रनाथ भट्टाचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। इस विधानसभा चुनाव से पहले ममता के दोनों दिग्गज भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा ने नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी और सिंगूर विधानसभा से रवींद्रनाथ भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि नंदीग्राम के बाद अब सिंगूर में शाह का रोड शो और उनकी जनसभा तृणमूल कांग्रेस के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश