अलवर में रिकॉर्ड 224 संक्रमित ब के साथ राजस्थान में बढ़े 375 मरीज, 4 मौतें भी दर्ज
अलवर में रिकॉर्ड 224 संक्रमित ब के साथ राजस्थान में बढ़े 375 मरीज, 4 मौतें भी दर्ज 
देश

अलवर में रिकॉर्ड 224 संक्रमित ब के साथ राजस्थान में बढ़े 375 मरीज, 4 मौतें भी दर्ज

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले में एक ही दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकार्ड शुक्रवार सुबह अलवर जिले में टूट गया। यहां शुक्रवार सुबह 224 नए संक्रमित बढ़े। अलवर में इन संक्रमितों की बढ़ोतरी के साथ ही 10 जिलों में 375 नए संक्रमितों के साथ अब कुल संक्रमित 33 हजार 595 हो गए हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना से 4 और लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में जोधपुर के 2 तथा बाड़मेर व नागौर का 1-1 मरीज शामिल है। अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 598 तक पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह तक अलवर में 224, अजमेर में 48, जयपुर में 32, कोटा में 21, उदयपुर में 15, झुंझुनूं व बारां में 11-11, श्रीगंगानगर में 7, टोंक में 5 व झालावाड़ में 1 व्यक्ति संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 23 हजार 872 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 22 हजार 962 लोग घरों को लौट चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 5398, जयपुर में 4658, अलवर में 2451, भरतपुर में 2281, पाली में 2204, बीकानेर में 1607, अजमेर में 1399, नागौर में 1212, कोटा में 1182, बाड़मेर में 1089, धौलपुर में 1077, उदयपुर में 1071, जालोर में 990, सीकर में 833, सिरोही में 791, डूंगरपुर में 548, चूरू में 541, झुंझुनूं में 523, राजसमंद में 492, झालावाड़ में 434, भीलवाड़ा में 431, दौसा में 273, टोंक में 252, करौली में 250, चित्तौडग़ढ़ में 225, हनुमानगढ़ में 183, अन्य प्रदेशों के 182, प्रतापगढ़ में 162, जैसलमेर में 159, बांसवाड़ा में 122, श्रीगंगानगर में 137 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 102 एवं बूंदी में 49 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 6975 संक्रमित हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 9125 हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर-hindusthansamachar.in