allegations-of-rigging-in-counting-mamta-reached-the-high-court-against-shubhendu
allegations-of-rigging-in-counting-mamta-reached-the-high-court-against-shubhendu 
देश

मतगणना में धांधली का आरोप : शुभेन्दु के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचीं ममता

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 17 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बहुचर्चित नंदीग्राम सीट पर मिली हार को चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने नंदीग्राम सीट पर प्रतिद्वंदी रहे भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी पर मतगणना में धांधली के आरोप लगाते हुए याचिका दायर की। मुख्यमंत्री की ओर से दायर याचिका में दावा किया गया है कि गत दो मई को मतगणना के दौरान नंदीग्राम के चुनाव अधिकारी को डरा धमका कर परिणाम घोषित कराए गए थे।न्यायमूर्ति कौशिक चंद्र की एकल पीठ में मुख्यमंत्री की याचिका स्वीकृत हुई है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 213 सीटों पर जीत दर्ज करने के बावजूद तृणमूल उम्मीदवार के तौर पर ममता बनर्जी नंदीग्राम में भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी से 1957 वोटों से हार गई थीं। चुनाव संपन्न होते ही ममता बनर्जी ने दावा किया था कि चुनाव अधिकारी को डरा धमका कर और ईवीएम में हेरफेर कर गलत परिणाम घोषित किए गए हैं। ममता के इस दावे के बाद चुनाव आयोग ने नंदीग्राम के ईवीएम को संरक्षित कर लिया था। मामला हाई कोर्ट पहुंचने से नंदीग्राम सीट पर दोबारा मतगणना के आसार बन सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप