all-7-indian-sailors-released-from-captivity-in-yemen39s-houthis
all-7-indian-sailors-released-from-captivity-in-yemen39s-houthis 
देश

यमन के हौथियों की कैद से सभी 7 भारतीय नाविक रिहा

Raftaar Desk - P2

तिरुवनंतपुरम, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा दो जनवरी को बंदी बनाए गए सात भारतीय नाविकों को उनके यूएई-ध्वज वाले व्यापारी जहाज रवाबी के साथ रिहा कर दिया गया है। कुछ नाविकों के रिश्तेदारों ने रविवार को यह जानकारी दी। नाविकों में तीन केरलवासी शामिल थे - कोझीकोड में मेप्पायुर के दीपाश, अलाप्पुझा के अखिल और कोट्टायम के श्रीजीत। उनके रिश्तेदारों ने कहा कि उन्हें उनकी रिहाई के बारे में जानकारी मिली है। हौथी विद्रोहियों ने तब दावा किया था कि यूएई के झंडे वाला पोत रवाबी सैन्य सामग्री ले जा रहा था और यह बिना किसी प्राधिकार के होदेइदाह के तट के यमनी जलक्षेत्र में प्रवेश कर गया था। विदेश मंत्रालय भारतीय नाविकों की रिहाई के लिए संयुक्त राष्ट्र मिशन के संपर्क में था। रिहाई पर मंत्रालय ने खुशी जताई है। --आईएएनएस एसजीके