akhilesh-raised-questions-on-investment-in-up-said---bjp-is-only-showing-dreams
akhilesh-raised-questions-on-investment-in-up-said---bjp-is-only-showing-dreams 
देश

अखिलेश ने उप्र में निवेश पर उठाये सवाल, कहा-भाजपा केवल दिखा रही सपने

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 19 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सपने दिखा रहे हैं कि इन्वेस्टमेंट आ रहा है, अगर इन्वेस्टमेंट आ रहा है तो जा कहां जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सरकार उद्घाटन पर उद्घाटन कर रही है, पुराने एमओयू पर एमओयू साइन कर रही है। जब चुनाव के लिए 200 दिन बचे हैं, ऐसे में 5,000 करोड़ के उद्घाटन की बात कहना कहां तक सही है? यहां इन्वेस्टमेंट करने कौन आएगा, जहां ना बेटियां सुरक्षित हैं और ना ही गरीब। अखिलेश यादव शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल निवेश के सपने दिखा रही है। उत्तर प्रदेश में कोई निवेश नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों का जो हश्र भाजपा सरकार में हुआ, उतना कभी नहीं हुआ। भाजपा ने हर वर्ग के लोगों को दुखी किया है और किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है। भाजपा ने जो कहा था जब करने का समय आया तो ऐसा कानून बना दिया, जिससे पूरी खेती-किसानी संकट में चली जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि डीजल पेट्रोल की कीमत बढ़ने से जो मुनाफा सरकार को हो रहा है, उसका पैसा कहां जा रहा है। कहने को कम्पनियां हैं। लेकिन, खजाना सरकार का भर रहा है। न केवल किसान बल्कि नौजवानों के साथ भी संकट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का बजट पेश होने जा रहा है, हम लोग देखेंगे कि वन ट्रिलियन इकोनॉमी की जो बात कही गई थी उसमें सरकार क्या करती है। सपा अध्यक्ष ने उन्नाव की घटना पर कहा कि लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। हाथरस और बदायूं के बाद एक बार फिर उन्नाव की घटना हुई यह शर्म की बात है। पुलिस सरकार के इशारे पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है, सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे रखी है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय