राजस्थान में कोरोना से अजमेर व जयपुर में 1-1 मौत, 13 जिलों में 170 नए मरीज
राजस्थान में कोरोना से अजमेर व जयपुर में 1-1 मौत, 13 जिलों में 170 नए मरीज 
देश

राजस्थान में कोरोना से अजमेर व जयपुर में 1-1 मौत, 13 जिलों में 170 नए मरीज

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना अब उन जिलों में दायरा बढ़ा रहा हैं, जहां अब तक कोरोना के इक्का-दुक्का मरीज ही मिल रहे थे। अलवर में शुक्रवार को 126 नए संक्रमित मिलने के बाद शनिवार सवेरे तक 40 नए मरीजों का इजाफा हुआ। कोरोना से प्रदेश में अजमेर व जयपुर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 499 हो गया है। राज्य में शनिवार सवेरे तक 13 जिलों में 170 नए संक्रमित मिलने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 23 हजार 344 हो गई हैं। शनिवार सुबह तक अलवर में 40, जयपुर में 33, उदयपुर में 31, नागौर में 21, भरतपुर में 17, सवाई माधोपुर व राजसमंद में 7-7, झुंझुनंू, बाड़मेर, प्रतापगढ़ व करौली में 3-3 तथा कोटा व टोंक में 1-1 नया संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 17 हजार 634 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 17 हजार 286 लोग घरों को लौट चुके हैं। चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जयपुर में 3838, जोधपुर में 3582, भरतपुर में 1947, पाली में 1413, अलवर में 1110, नागौर में 904, उदयपुर में 861, धौलपुर में 817, कोटा में 777, बीकानेर में 757, अजमेर में 720, सीकर में 685, बाड़मेर में 646, सिरोही में 636, जालोर में 509, डूंगरपुर में 481, झुंझुनूं में 449, झालावाड़ में 380, चूरू में 369, राजसमंद में 362, भीलवाड़ा में 284, चित्तौड़गढ़ में 215, टोंक में 214, दौसा में 207, प्रतापगढ़ में 145, करौली में 131, हनुमानगढ़ में 125, जैसलमेर में 118, बांसवाड़ा में 100 कोरोना रोगी मिल चुके हैं। इसके अलावा बारां में 74, श्रीगंगानगर में 70 एवं बूंदी में 18 संक्रमित मिल चुके हैं। अन्य राज्यों से आए प्रवासी नागरिकों में से 5930 संक्रमित मिल चुके हैं। अभी प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 5211 हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर-hindusthansamachar.in