agitated-farmers-wrote-a-letter-to-pm-modi
agitated-farmers-wrote-a-letter-to-pm-modi 
देश

आंदोलनरत किसानों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। दिल्ली की सीमाओं पर 176 दिनों से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रवार को पत्र लिखा। इस पत्र में किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि वो किसानों से बातचीत कर समाधान निकाले। पत्र में किसानों ने केन्द्र सरकार के रवैये के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया है। किसान नेताओं का कहना है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते सरकार को परिपक्वता दिखानी चाहिए व किसानों की मांगों पर विचार करना चाहिए। वे कानून जो किसानों ने ठुकरा दिए हैं उन्हें जबर्दस्ती लागू करना देश के लोकतंत्र व मानवता मूल्यों के खिलाफ है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष