afghanistan39s-new-attorney-general-appointed
afghanistan39s-new-attorney-general-appointed 
देश

अफगानिस्तान के नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए गए

Raftaar Desk - P2

काबुल, 31 जनवरी (आईएएनएस)। उप प्रवक्ता इनामुल्ला समांगानी के अनुसार, मौलवी शम्सुद्दीन शरीहाटी को अफगानिस्तान की तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार में अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक ट्वीट में समांगानी के हवाले से कहा, अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के नेतृत्व के आदेश के अनुसार, कृषि, सिंचाई और पशुधन के पूर्व उप मंत्री मौलवी शमसुद्दीन शरिहाटी को अफगानिस्तान का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है। समांगनी के अनुसार, उत्तरी बदख्शां प्रांत के किशिम जिले के रहने वाले शरिहाटी ने पहले पक्तिया प्रांत के राज्यपाल के रूप में और अन्य पदों के बीच मैदान वर्दक प्रांत के राज्यपाल के रूप में कार्य किया है। --आईएएनएस एमएसबी/आरजेएस