abhishek-banerjee-holds-public-meeting-in-support-of-candidate-jayant-naskar
abhishek-banerjee-holds-public-meeting-in-support-of-candidate-jayant-naskar 
देश

अभिषेक बनर्जी ने उम्मीदवार जयंत नस्कर के समर्थन में की जनसभा

Raftaar Desk - P2

गोसाबा (दक्षिण 24 परगना), 30 मार्च (हि. स.)। युवा तृणमूल अध्यक्ष और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने गोसाबा विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल उम्मीदवार जयंत नस्कर के समर्थन में मंगलवार को एक जनसभा की। इस दौरान सभामंच से उन्होंने केंद्र सरकार की कई नीतियों के खिलाफ हमला बोला। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। अमित शाह ने कुछ दिन पहले गोसाबा में एक रैली की थी। वहां उन्होंने सुंदरवन को जिला बनाने और सुंदरवन के विकास के लिए दो लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया। इसे लेकर अभिषेक ने कहा कि अगर सुंदरबन एक जिला होता है, तो राज्य में 24 जिले होंगे। यदि एक जिले में दो लाख करोड़ खर्च किए जाते हैं, तो 24 जिलों के लिए कुल 48 लाख करोड़ खर्च होगी। बंगाल की जनसंख्या 10 करोड़ है तब राज्य के प्रत्येक व्यक्ति पर पांच लाख रुपये बकाया होंगे। मैं गृहमंत्री से बंगाल के सभी लोगों के बैंक खातों में पांच लाख रुपये जमा करने का अनुरोध करता हूं। फिर तृणमूल कांग्रेस अब राजनीति में पैर नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा प्रति परिवार पांच लाख रुपये का भुगतान करती है, तो तृणमूल पार्टी ही नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा