aap-mla-raghav-chadha-submits-resignation-to-speaker-ram-niwas-goel
aap-mla-raghav-chadha-submits-resignation-to-speaker-ram-niwas-goel 
देश

आप विधायक राघव चड्ढा ने स्पीकर राम निवास गोयल को सौंपा इस्तीफा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के राजेंद्रनगर से विधायक राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को अपना इस्तीफा दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास को मिलकर सौंपा, यह उन्होंने तब किया जब उन्हें आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा भेजा है। इस्तीफा सौपने के दौरान राघव चड्ढा थोड़े भावुक नजर आए, साथ ही उन्होंने सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी आभार व्यक्त किया। सदन में मौजूद अन्य विधायकों ने राघव चड्डा को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी, साथ ही कई नेता चुटकी लेते हुए भी नजर आए। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने 117 में 92 सीटें हासिल करके ऐतिहासिक जीत हासिल की है। पंजाब में पार्टी को जीत दिलाने के लिए राघव चड्ढा ने अहम रोल अदा किया, इसके बाद अब पार्टी उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंप रही है। सोमवार को उन्होंने अपनी मां के साथ नामांकन भी किया। ऐसे में वह विधानसभा के सदस्य नहीं बने रह सकते। सिर्फ राघव चड्ढा ही नहीं, बल्कि आप के प्रत्याशी हरभजन सिंह, संजीव अरोड़ा, अशोक कुमार मित्तल और डा. संदीप पाठक आसानी से जीत हासिल कर लेंगे। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम