98-new-positives-in-19-districts-of-rajasthan-1-infected-died-in-jaipur
98-new-positives-in-19-districts-of-rajasthan-1-infected-died-in-jaipur 
देश

राजस्थान के 19 जिलों में 98 नए पॉजिटिव, जयपुर में 1 संक्रमित की मौत

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार प्रदेशवासियों को राहत दे रहे हैं। एक तरफ जहां नए पॉजिटिव मरीज कम मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक दर्जन से अधिक जिलों में नए मरीज मिलना बंद हो गए हैं। विभिन्न जिलों में संक्रमण से होने वाली मौतों पर भी अंकुश लग गया है। राज्य के 19 जिलों में शनिवार को 98 नए पॉजिटिव मिले, जबकि 14 जिलों में एक भी नया पॉजिटिव नहीं मिला। संक्रमण के कारण जयपुर जिले में 1 मरीज की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को चार जिलों जयपुर, अजमेर, जोधपुर एवं कोटा में ही सर्वाधिक मरीज बढ़े। जयपुर जिले में 17, अजमेर में 12, जोधपुर एवं कोटा में 11-11 नए मरीज मिले। जबकि, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ तथा चूरू जिले के पूरी तरह संक्रमणमुक्त होने का सिलसिला बरकरार है। इन चारों जिलों में अब एक भी सक्रिय केस नहीं हैं। प्रदेश में इस महीने नए मरीजों की तुलना में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण सक्रिय केस कम होते जा रहे है। शनिवार को 66 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। इसके बाद सक्रिय केस का आंकड़ा 1300 पर आ गया। शनिवार को भरतपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही जिलों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। प्रदेश में शनिवार को चार जिलों को छोड़कर शेष सभी 15 जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा इक्का-दुक्का ही रहा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप