7752-new-cases-of-corona-in-singapore
7752-new-cases-of-corona-in-singapore 
देश

सिंगापुर में कोरोना के 7,752 नए माामले

Raftaar Desk - P2

सिंगापुर, 7 फरवरी (आईएएनएस)। सिंगापुर में कोरोना के 7,752 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 397,823 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को दर्ज किए गए नए मामलों में से 1,617 मामलों का पता पीसीआर (पोलीमरेज चेन रिएक्शन) टेस्ट और 6,135 एआरटी (एंटीजन रैपिड टेस्ट) टेस्ट के माध्यम से पता चला है। पीसीआर मामलों में 1,518 स्थानीय और 99 बाहरी मामले शामिल हैं। हल्के लक्षणों वाले और कम जोखिम वाले एआरटी मामलों में क्रमश: 6,121 स्थानीय और 14 बाहरी मामले हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में अस्पतालों में कुल 1,074 मामले हैं, जिनमें से 21 मामले गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) में भर्ती हैं। मंत्रालय ने कहा कि रविवार को कोरोना से 3 मौतें हुई, जिससे कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 871 हो गई है। --आईएएनएस एसएस/एएनएम