68-new-corona-cases-found-in-odisha-in-24-hours
68-new-corona-cases-found-in-odisha-in-24-hours 
देश

ओडिशा में 24 घंटों में मिले कोरोना के 68 नये मामले

Raftaar Desk - P2

भुवनेश्वर, 24 फरवरी (हि.स.)। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68 नये मामले सामने आये हैं। राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 336835 हो गई है। अभी तक राज्य में 334243 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 625 है। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन 68 नये मामलों में से 40 संगरोध से हैं जबकि 28 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये मरीज कुल 21 जिलों से हैं। इनमें खोर्धा जिले में सर्वाधिक मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। अनुगुल जिले में तीन और बालेश्वर जिले में छह कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। बरगढ़, बलांगीर, मालकानगिरि, गजपति, गंजाम, कलाहाड़ी, नवरंगपुर, रायगड़ा तथा बौद्ध जिले में एक-एक और कटक जिले में दो कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है। देवगढ जिले में तीन, जाजपुर जिले में चार, संबलपुर में आठ, मयूरभंज में तीन, सोनपुर में दो, सुंदरगढ़ में छह, खोर्धा जिले में नौ, पुरी में तीन, झारसुगुडा जिले में पांच संक्रमितों की पहचान की गई है। इसी तरह स्टेट पूल से एक कोरोना संक्रमित की पहचान की गई है । हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय