6218-new-corona-found-in-maharashtra
6218-new-corona-found-in-maharashtra 
देश

महाराष्ट्र में मिले 6218 नए कोरोना संक्रमित

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 23 फरवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 6218 नए मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 51कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 53409 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 6119 एक्टिव मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 5869 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 2112312 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 2005851 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 51857 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का प्रमाण 94.96 फीसदी और कोरोना मौत का प्रमाण 2.45 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर