60 farmers lost their lives due to apathy and arrogance of the government: Rahul Gandhi
60 farmers lost their lives due to apathy and arrogance of the government: Rahul Gandhi 
देश

सरकार की उदासीनता और अहंकार से गई 60 किसानों की जान : राहुल गांधी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण किसान आंदोलन में 60 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार को इस कालू कानून को वापल लेने पर जल्द निर्णय लेना चाहिए। राहुल गांधी ने मंगलवार ट्वीट कर तीन नये कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग दोहराते हुए लिखा, ''मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने 60 से अधिक किसानों की जान ले ली। किसानों के आंसू पोंछने के बजाय यह सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।'' राहुल ने कहा कि पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए अन्नदाताओं पर इस तरह की क्रूरता सिर्फ की जा रही है ताकि वो हार मानकर पीछे हट जाएं। उल्लेखनीय है कि कृषि कानूनों को वापस लिए जाने तथा एमएसपी को कानूनी जामा पहनाए जाने की मांग पर किसान संगठन अड़े हुए हैं। जबकि सरकार का कहना है कि कृषि कानूनों में संशोधन के लिए वो हमेशा तैयार है। इसी वजह से सरकार और किसान नेताओं के बीच पिछली कई दौर की बातचीत सिरे नहीं चढ़ सकी हैं। हालांकि अब अगले दौर की बातचीत 8 जनवरी को होनी है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in