6-newly-elected-members-of-rajya-sabha-took-oath
6-newly-elected-members-of-rajya-sabha-took-oath 
देश

राज्यसभा के 6 नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। राज्यसभा के छह नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने वालों में असम से पबित्रा मार्गेरिटा और रंगवरा नारजारी, केरल के जेबी माथेर हिशाम, संदोश कुमार और ए. रहीम और नागालैंड से एस. फांगनोन कोन्याक शामिल हैं। भाजपा की कोन्याक नागालैंड से एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध चुनी गईं हैं। वह संसद के उच्च सदन में बर्थ पाने वाली राज्य की पहली महिला बनीं हैं। कोन्याक नागालैंड भाजपा महिला विंग की अध्यक्ष भी हैं। हाल ही में 13 राज्यसभा सीटों के चुनाव में, भाजपा ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों असम, त्रिपुरा और नागालैंड से राज्यसभा की चार सीटें जीती हैं। भगवा पार्टी गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने असम से एक राज्यसभा सीट जीती है। --आईएएनएस आरएचए/