59-percent-people-believe-that-the-situation-in-jammu-and-kashmir-has-improved-in-the-last-two-years
59-percent-people-believe-that-the-situation-in-jammu-and-kashmir-has-improved-in-the-last-two-years 
देश

59 फीसदी लोग मानते हैं, पिछले 2 वर्षो में जम्मू-कश्मीर में स्थिति सुधरी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। एबीपी-सी वोटर मोदी 2.0 रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, देश के ग्रामीण और शहरी दोनों हिस्सों के 59 फीसदी से अधिक लोग इस बात से सहमत हैं कि पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर की स्थिति में सुधार हुआ है। एबीपी-सी वोटर सर्वेक्षण के अनुसार, 66.8 प्रतिशत तक शहरी और 56.1 प्रतिशत ग्रामीण उत्तरदाताओं ने सहमति व्यक्त की कि पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर में स्थिति में सुधार हुआ है। दूसरी ओर, 20.1 प्रतिशत प्रतिभागी इस बात से असहमत हैं कि पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर की स्थिति बेहतर हुई है, जिसमें शहरी क्षेत्रों में 17.2 प्रतिशत और देश के ग्रामीण हिस्सों में 21.4 प्रतिशत शामिल हैं। कुल 20.5 प्रतिशत प्रतिभागियों ने उत्तर दिया कि वे मामले पर कोई आकलन नहीं कर सके। यह सर्वे 23 मई से 27 मई के बीच देशभर में 12,070 लोगों पर किया गया था। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम