5887 new cases of corona infection registered in Kerala
5887 new cases of corona infection registered in Kerala 
देश

केरल में कोरोना संक्रमित 5887 नए मामले दर्ज

Raftaar Desk - P2

तिरुवनंतपुरम, 29 दिसम्बर (हि.स.)। केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 5887 नए मामले सामने आये हैं जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने एक बयान में दी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 61,778 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिन जिलों में नए संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें से कोट्टायम में 777, एर्नाकुलम में 734, त्रिशूर में 649, मलप्पुरम में 610, पठानमथिट्टा में 561, कोझीकोड में 507, कोल्लम में 437, तिरुवनंतपुरम में 414, अलाप्पुझा में 352, पलक्कड़ में 249, कन्नूर में 230, वायनाड में 208, इडुक्की में 100 और कासरगोड - 59.मामले शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि अब तक कुल 77,89,764 नमूनों का परीक्षण किया गया है। संक्रमित मामलों की कुल संख्या में 89 लोग राज्य के बाहर से आए हैं। 5180 लोग अन्य संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं जबकि 555 मामलों के वायरस स्रोत की पहचान नहीं हो पाई है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in