497th-mohalla-clinic-started-in-delhi
497th-mohalla-clinic-started-in-delhi 
देश

दिल्ली में शुरू हुआ 497 वां मोहल्ला क्लीनिक

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के प्राइमरी हेल्थ-सिस्टम को बेहतर करने के लिए दिल्ली के हरेक वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत की जा रही है। इसी दिशा में रविवार को पटपड़गंज विधानसभा के विनोद नगर वार्ड में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। यह पटपड़गंज का 9 वां और दिल्ली का 497 वां मोहल्ला क्लीनिक है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इस मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, हमारा उद्देश्य दिल्ली के हरेक नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। इस मोहल्ला क्लिनिक द्वारा पटपड़गंज सोसाइटीज और विनोद नगर के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं, 200 तरह के टेस्ट और दवाइयां फ्री में उपलब्ध करवाई जाएंगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा, आज न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक मॉडल की तारीफ की जाती है। ये तारीफ सिर्फ इसलिए नहीं कि जाती क्योंकि हमारे मोहल्ला क्लीनिक में लोगों को इलाज की शानदार सुविधाएं मिल रही है, बल्कि हमारे मोहल्ला क्लीनिक इसलिए भी जाने जाते है क्योंकि डॉक्टरों व उनके सहयोगियों द्वारा यहां मरीजों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार भी किया जाता है। उपमुख्यमंत्री ने एमसीडी के भ्रष्ट रवैये पर बोलते हुए कहा कि पिछले 20 सालों से दिल्ली एमसीडी की सत्ता में होने के बावजूद अपने नाकारापन और भ्रष्टाचार के कारण भाजपा ने दिल्ली के प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का बंटाधार कर दिया है। आज दिल्ली में एमसीडी का एक भी ऐसा स्वास्थ्य केंद्र नहीं है जिसे मॉडल स्वास्थ्य केंद्र कहा जा सके। उपमुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का वल्र्डक्लास मॉडल है। दिल्ली सरकार इसे और ज्यादा बेहतर कर रही है ताकि दिल्ली के सभी नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। --आईएएनएस जीसीबी/आरजेएस