42-magnitude-earthquake-in-ladakh
42-magnitude-earthquake-in-ladakh 
देश

लद्दाख में 4.2 की तीव्रता का भूकंप

Raftaar Desk - P2

लद्दाख, 21 मई (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का स्केल हल्का होने के कारण प्रदेश से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रदेश में शुक्रवार सुबह 11ः02 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई। भूकंप का मुख्य केंद्र 131 किलोमीटर उत्तर उत्तर पूर्व सीमावर्ती शहर लेह रहा। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों के बाहर निकल आए तथा काफी देर तक अपने घरों से बाहर ही रहे। इस दौरान कहीं से भी जानोमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में भी 3.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान / प्रभात ओझा