41-earthquake-in-assam-and-26-in-meghalaya
41-earthquake-in-assam-and-26-in-meghalaya 
देश

असम में 4.1 व मेघालय में 2.6 तीव्रता के भूकंप

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 18 जून (हि.स.)। असम और मेघालय में शुक्रवार तड़के अलग-अलग समय पर भूकंप के महसूस किये गये। भूगर्भ विज्ञान विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार असम के शोणितपुर जिले में शुक्रवार तड़के दो बजकर, 04 मिनट, 40 सेकेंड पर 4.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते राज्य में कहीं से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। असम में भूकंप के झटकों का अधिकांश लोगों को पता भी नहीं चल पाया। उस समय लोग गहरी नींद में सो रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र असम के शोणितपुर जिला मुख्यालय तेजपुर से 41 किमी दूर पश्चिम, उत्तर पश्चिम इलाके में जमीन के अंदर 22 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 26.73 उत्तरी अक्षांश तथा 92.44 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। वहीं दूसरा भूकंप शुक्रवार की सुबह चार बजकर, 20 मिनट, 21 सेकेंड पर मेघालय के नंग्पो से पश्चिम, दक्षिण पश्चिम में 58 किलोमीटर दूर जमीन के अंदर 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 25.67 उत्तरी अक्षांश तथा 91.29 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद / प्रभात ओझा