4-bills-to-be-introduced-in-the-2-day-monsoon-session-of-gujarat-legislative-assembly
4-bills-to-be-introduced-in-the-2-day-monsoon-session-of-gujarat-legislative-assembly 
देश

गुजरात विधानसभा के 2 दिवसीय मानसून सत्र में पेश होंगे 4 विधेयक

Raftaar Desk - P2

गांधीनगर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार चार विधेयक पेश करेगी और उन्हें पारित करवाएगी। विधायी और संसदीय कार्य राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बुधवार को प्रेस को दिए एक बयान में यह बात कही। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई साप्ताहिक बैठक में गुजरात मंत्रिमंडल ने शुक्रवार से दो दिवसीय मानसून सत्र आयोजित करने का फैसला किया। पारित किए जाने वाले चार विधेयकों में गुजरात व्यावसायिक चिकित्सा शिक्षा कॉलेज और संस्थान (संशोधन) अधिनियम, गुजरात माल और सेवा कर संशोधन अधिनियम, 2021, गुजरात निजी विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश और भारतीय भागीदारी गुजरात संशोधन अधिनियम, 2021 शामिल हैं। प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा, सरकार के कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से आज हम जिस मूल्यवान स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं, उसका जश्न मनाया जा रहा है। सरकार सत्र में आजादी का अमृत महोत्सव पर एक प्रस्ताव पेश करेगी। महामारी के कारण कोविड-19 परीक्षणों से गुजरने के बाद ही सीमित संख्या में लोगों को विधानसभा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। अध्यक्ष के निर्देश पर पर्याप्त एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इन दो दिनों के दौरान किसी भी आगंतुक को भवन के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सीएम, विधायकों और मीडियाकर्मियों सहित सभी मंत्रियों को परीक्षण के बाद ही भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम