39newsonair39---prasar-bharti-audience-research-vividh-bharti-number-one-broadcast
39newsonair39---prasar-bharti-audience-research-vividh-bharti-number-one-broadcast 
देश

‘न्यूजऑनएआईआर’- प्रसार भारती ऑडियंस रिसर्च, विविध भारती नम्बर वन प्रसारण

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स. )। प्रसार भारती ऑडियंस रिसर्च ने ‘न्यूजऑनएआईआर’ रेडियो लाइव स्ट्रीम रैंकिंग जारी की है। इसके तहत विविध भारती नेशनल सबसे ज्यादा सुना जाता है। पुणे में सबसे ज्यादा न्यूज ऑन एआईआर के श्रोता हैं और देश के बाहर फ्रांस में सबसे ज्यादा रेडियो कार्यक्रम सुने जाते हैं। देशभर में ऑल इंडिया रेडियो की 240 रेडियो सेवाओं का प्रसार भारती की आधिकारिक ऐप ‘न्यूज़ऑनएआईआर’ के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाता है। इस ऐप के माध्यम से श्रोता दुनिया भर में रेडियो प्रसारण सुनते हैं। इसी को लेकर ऐप के माध्यम से भारत और अन्य देशों में प्रसारित होने वाले रेडियो प्रसारण संबंधित रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग के अनुसार ऐप में विविध भारती नेशनल सबसे ज्यादा सुने जाने वाला रेडियो प्रसारण है। इसके अलावा न्यूज़ 24x7, एआईआर मलयालम, एफएम गोल्ड दिल्ली, एफएम रेनबो दिल्ली, रेनबो कन्नड़ कामनबिलु, एआईआर पुणे, अस्मिता मुंबई, एआईआर कोडाईकनाल और एफएम रेनबो मुंबई है। पुणे में सबसे ज्यादा ऐप के माध्यम से रेडियो प्रसारण सुने जाते हैं। इसके बाद बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, जयपुर, एर्नाकुलम, पटना और लखनऊ का स्थान आता है। फ्रांस में सबसे ज्यादा न्यूज़ऑनएआईआर से रेडियो प्रसारण सुना जाता है। इसके बाद अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूके, फिजी, कनाडा, यूएई, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और सऊदी अरब का स्थान आता है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप