32-deaths-a-day-due-to-corona-in-himachal-kangra-most-affected
32-deaths-a-day-due-to-corona-in-himachal-kangra-most-affected 
देश

हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 32 मौतें, कांगडा सर्वाधिक प्रभावित

Raftaar Desk - P2

शिमला, 25 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रोजाना सैंकड़ों लोग संक्रमित हो रहें तो दर्जनों मरीजों की सांसे थम रही हैं। रविवार को राज्य में 1363 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं 32 लोगों ने इस संक्रमण के अपनी जान गंवा दी है। ये एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड है। पिछले 72 घण्टों में 82 मरीजों की मौत हो चुकी है यानी हर घण्टे में एक से अधिक मरीज दम तोड़ रहे हैं। कांगड़ा जिला में कोरोना से हाहाकार मचा है। स्वास्थ्य विभाग के ताज़ा बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कांगड़ा में सर्वाधिक 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा शिमला व मंडी में चार-चार, हमीरपुर व ऊना में तीन, सोलन व सिरमौर में दो-दो, बिलासपुर व कुल्लू में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। मृतकों में 33 से 84 वर्ष की आयु के मरीज शामिल हैं। रविवार को सबसे ज्यादा 423 मामले कांगड़ा में सामने आए। इसके अलावा सिरमौर में 229, शिमला में 224, सोलन में 149, हमीरपुर में 104, मंडी में 83, बिलासपुर में 64, ऊना में 38, कुल्लू में 27, किन्नौर में 10, चम्बा में नौ और लाहौल-स्पीति में तीन मामलों की पुष्टि हुई है। रविवार को प्रदेश में 6434 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 87,501 हो गया है। सक्रिय मामले 13,577 हैं। कोरोना से अब तक 1323 लोगों की मौत हुई, जबकि 72,557 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित कांगड़ा जिला में सक्रिय मरीजों की संख्या 3162 है। सोलन में ये आंकड़ा 2408, शिमला में 1569, सिरमौर में 1332, मंडी में 1180, हमीरपुर में 1057 औऱ ऊना में 1039 है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कहर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों में 27 अप्रैल से 10 मई तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील