2858-new-cases-of-corona-in-india-11-deaths
2858-new-cases-of-corona-in-india-11-deaths 
देश

भारत में कोरोना के 2,858 नए मामले, 11 मौतें

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोरोना के 2,858 नए मामले दर्ज किए। वहीं शुक्रवार को देश में कुल 2841 मामले सामने आए थे। इसी अवधि में, देश में कोरोना से कुल 11 लोगों की मौत हुई, जिससे महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,201 हो गया। देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 18,096 हो गई है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 3,355 रोगियों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,76,815 हो गई। भारत की रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 4,86,963 टेस्ट किए गए, जो कुल मिलाकर 84.34 करोड़ हो गए। शनिवार की सुबह तक, भारत का कोविड -19 टीकाकरण कवरेज 191.15 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,38,51,277 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया। --आईएएनएस आरएचए/