26-new-dengue-cases-reported-in-lucknow-in-24-hours
26-new-dengue-cases-reported-in-lucknow-in-24-hours 
देश

लखनऊ में 24 घंटे में डेंगू के 26 नए मामले आए सामने

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 26 और मामले सामने आने के साथ ही स्थिति में कोई कमी नहीं आई है। नए मामलों के बाद डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 592 हो गई है। जबकि हॉटस्पॉट क्षेत्रों- सरोजिनी नगर, ऐशबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अलीगंज, इंदिरा नगर और एनके रोड से मामले सामने आए, तीन राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके मोहनलालगंज और काकोरी से भी मामल सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ मनोज अग्रवाल ने कहा, सभी मरीज स्थिर हैं और घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों से कहा गया है कि वे डेंगू के सभी बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग करें। मादा एडीज एजिप्टी डेंगू वायरस की वाहक है और घरों और आसपास जमा ताजे पानी में अंडे देती है। विशेषज्ञों ने लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि मानसून के बाद की बारिश के बाद जलभराव के कारण डेंगू के मामले और बढ़ सकते हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हुसैनाबाद और इंदिरा नगर इलाके के सात घरों में एडीज इजिप्टी मच्छर का लार्वा मिला। --आईएएनएस एसकेके