23 Indian members stranded on Chinese coast will return home on 14 January
23 Indian members stranded on Chinese coast will return home on 14 January 
देश

चीन के तट पर फंसे चालक दल 23 भारतीय सदस्य 14 जनवरी को लौटेंगे स्वदेश

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। चीन तट पर फंसे जहाज एमवी जगआनंद में फंसे 23 भारतीयों की स्वदेश वापसी का रास्ता साफ हो गया है। सात माह से चीन में फंसे चालक दल के सदस्य 14 जनवरी को भारत लौटेंगे। केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि चीन में फंसे हमारे भारतीय वापस आ रहे हैं। चीन में फंसे 23 भारतीय चालक दल वाला जहाज एमवी जगआनंद जापान के चिबा की ओर रवाना हो रहा है जहां चालक दल बदला जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी को चालक दल हवाई जहाज के माध्यम से स्वदेश वापसी करेगा। मांडविया ने कहा है कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रभावी नेतृत्व के चलते संभव हुआ है। साथ ही उन्होंने कठिन समय में चालक दल के प्रति मानवीय दृष्टिकोण दिखाने के लिए ‘ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी’ की प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि कोयला ले जा रहे मालक वाहक जहाज एमवी जगआनंद और एमवी अनास्तासिया क्रमश 13 जून और 20 सितंबर से चीनी तटों पर अटके हुए हैं। जगआनंद में 23 भारतीय और अनास्तासिया में 16 भारतीय चालकदल सदस्य के रूप में जहाज में ही अटके हुए हैं। इनके परिवार वालों ने सरकार से इस संबंध में गुहार लगाई है। विदेश मंत्रालय इस संबंध में लगातार कहता आया है कि बीजिंग में हमारा दूतावास बार-बार चीन के विदेश मंत्रालय और स्थानीय व प्रांतीय अधिकारियों के साथ इन मामलों को उठा रहा है। इसमें अनुरोध किया जा रहा है कि जहाजों या चालक दल को डॉक और चालक दल बदलने की अनुमति दी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in