1829-new-covid-cases-found-in-india-33-deaths-registered
1829-new-covid-cases-found-in-india-33-deaths-registered 
देश

भारत में 1,829 नए कोविड मामले मिले, 33 मौतें दर्ज

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में 1,829 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी। सोमवार को कोरोना के मामलों का आकंड़ा 1,569 था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई। जिसके चलते मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,293 हो गया। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो, पिछले 24 घंटों में 2,549 मरीजों ठीक हुए हैं। जिसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,87,259 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट में 0.42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.57 प्रतिशत है। बुधवार की सुबह तक, भारत का कोविड 19 वैक्सीनेशन कवरेज 191.65 करोड़ से अधिक रहा। --आईएएनएस पीके/एसकेके