17-tourists-stranded-in-snowfall-in-sikkim
17-tourists-stranded-in-snowfall-in-sikkim 
देश

सिक्किम में बर्फबारी में फंसे 17 पर्यटक बचाए गए

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स)। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने एक बार फिर अपनी तत्परता की मिसाल दी है। हुआ यह कि सिक्किम में घूमने गए 17 लोग भारी बर्फबारी के बीच फंस गए। इनमें बच्चे भी शामिल थे। आईटीबीपी ने सभी को वहां से बचाकर निकाल लिया। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बुधवार को बताया कि बीती रात सिक्किम के शेरथांग के पास आईटीबीपी की 48 वीं बटालियन के कर्मियों ने 13 हजार,500 फीट पर एक बचाव अभियान चलाया। भारी बर्फ गिरने से 3 बच्चे और 4 महिलाओं सहित 17 पर्यटक शेरथांग में फंस गए। आईटीबीपी ने तुरंत शाम छह बजे बचाव कार्य शुरू किया। इस बीच एक महिला और एक बच्चे को दवा दी गई जो बीमार महसूस कर रहे थे। वसूली वाहन और जनशक्ति का उपयोग कर पर्यटकों के वाहनों को बाहर निकाला गया। प्रवक्ता के अनुसार, बीती रात करीब 10 बजे सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/ प्रभात ओझा