165-terrorists-killed-14-apprehended-in-jampk-this-year-govt
165-terrorists-killed-14-apprehended-in-jampk-this-year-govt 
देश

इस साल जम्मू-कश्मीर में 165 आतंकवादी मारे गए, 14 पकड़े गए : सरकार

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में इस साल कुल 165 आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि 14 को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। संसद को बुधवार को यह जानकारी दी गई। गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि 2018 के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में घुसपैठ और आतंकवादी हमलों की घटनाओं में काफी कमी आई है। इस साल 31 अक्टूबर तक घुसपैठ की कुल 28 घटनाएं हुईं, जबकि 2020 में 51, 2019 में 141 और 2018 में 143 की तुलना में अब तक घुसपैठ की कुल 28 घटनाएं हुईं। इसी तरह, इस साल 21 नवंबर तक 200 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई हैं, जबकि 2020 में 244, 2019 में 255 और 2018 में 417 घटनाएं हुई थीं। राय ने बताया कि अक्टूबर में 37, सितंबर में 14, अगस्त में 36, जुलाई में 26, जून में 22, अप्रैल में 12, मार्च में 11, फरवरी में सात और जनवरी में आठ आतंकी हमले की घटनाएं हुई थीं। दिसंबर 2020 में कुल 28 आतंकी हमले हुए, नवंबर में 15 और अक्टूबर में 22। मंत्री ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान (अक्टूबर 2020 से अक्टूबर 2021 तक सुरक्षा बल के जवान कुल 32 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 19 जवान शहीद हुए। सदन को यह भी बताया गया कि अक्टूबर 2021 में कश्मीर में रहने वाले करीब 115 कश्मीरी पंडित परिवार जम्मू चले गए। ये परिवार सरकारी कर्मचारियों के हैं, जिनमें से कई सर्दियों में शैक्षणिक संस्थानों में शीतकालीन अवकाश के करण जम्मू चले गए। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम