15-times-more-dangerous-strain-found-in-andhra-pradesh
15-times-more-dangerous-strain-found-in-andhra-pradesh 
देश

आंध्र प्रदेश में मिला 15 गुना अधिक खतरनाक स्ट्रेन

Raftaar Desk - P2

अमरावती, 05 मई (हि.स.)। आंध्र प्रदेश में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलना राज्य की जनता के लिए चिंता का विषय है। यह नया स्ट्रेन पुराने के मुकाबले 15 गुना अधिक खतरनाक है। बुधवार को सीएसआईआर-कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) में सलाहकार राकेश मिश्र ने एक बयान जारी कर बताया कि कोरोना के इए नए स्ट्रेन को एन440 का नाम दिया गया है। सीसीएमबी के वैज्ञानिकों ने भारत में मौजूदा स्ट्रेन के मुकाबले इसे 15 गुना ज्यादा खतरनाक बताया है। मिश्र ने बताया कि इससे संक्रमित होने वाले मरीज 3-4 दिन में हाइपोक्सिया या डिस्पनिया के शिकार हो जाते हैं। इसका मतलब है कि मरीज के फेफड़े तक सांस पहुंचना बंद हो जाता है। सही समय पर इलाज और ऑक्सीजन सपोर्ट नह मिलने पर मरीज की मौत हो सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक सबसे पहले इस नए स्ट्रेन की पहचान आंध्र प्रदेश के कर्नूल में हुई है। यह स्ट्रेन आम लोगों में काफी तेजी से फैल रहा है। सबसे चिंता की बात यह है कि इस वैरिएंट के आगे अच्छे अच्छे इम्यूनिटी वाले लोग भी असफल हो जा रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह स्ट्रेन युवाओं और बच्चों पर भी प्रभाव देखने को मिला है। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर समय रहते इसकी चेन को तोड़ा नहीं गया तो कोरोना की यह दूसरी लहर और भी ज्यादा भयावह हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज