-----------
----------- 
देश

शहडोल के लोगों के मोबाईल पर बिपिन-मधुलिका की तस्वीर

Raftaar Desk - P2

शहडेाल, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हादसे में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से करीबी नाता था, क्योंकि उनकी पत्नी मधुलिका यहां की बेटी है। इस हादसे के बाद से यहां का हर कोई गमगीन है और अपनी तरह से बिपिन रावत व मधुलिका को श्रृद्धांजलि दे रहा है। यही कारण है कि अधिकांश लोगों के मोबाइल के व्हाटसएप के स्टेटस पर उनकी तस्वीर है। ज्ञात हो कि बुधवार केा भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर ऊटी में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सशस्त्र कर्मियों का निधन हो गया। इस हादसे की सूचना के बाद से ही शहडोल की फिजाओं में उदासी छाई हुई है और लोगों केा अपनों के खोने का गम है। बताया गया है कि बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका का मायका शहडोल के सोहागपुर था, इस तरह बिपिन रावत यहां के दामाद थे। मधुलिका यहां के राजघराने से नाता रखने वाले मृगेंद्र सिंह की पुत्री थी। इसके चलते इस इलाके के लोग बिपिन रावत को लेकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते थे। बुधवार को हादसे की जानकारी मिलते ही हर कोई गमगीन हो गया। उसके बाद से यहां के लोग ने अपने-अपने तरह से उन्हें याद कर श्रृद्धांजलि दे रहे है। लोगों ने अपने मोबाइल के व्हाटसएप पर दोनों की अथवा अलग-अलग तस्वीरें लगा रखी है। मधुलिका के परिवार के सदस्य इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे। कई सदस्यों के गुरुवार को दिल्ली पहुॅचने की संभावना है। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस