-----------
----------- 
देश

लोकसभा : महंगाई पर मनीष तिवारी ने दिया स्थगन नोटिस

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने शुक्रवार को लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया। नोटिस में कहा गया है कि महंगाई की उच्च दर ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को चोट पहुंचाई है। तेल और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं और ईंधन लगभग हर रोज नए मूल्य रिकॉर्ड तोड़ रहा है, पेट्रोल 100 रुपये के निशान से आगे बढ़ रहा है और एलपीजी सिलेंडर 2014 के बाद से कीमत में दोगुने से अधिक, अब कीमत 900 रुपये से अधिक है। नोटिस में कहा गया है कि मुद्रास्फीति की यह ऊंची दर न केवल देश के निम्न-आय वर्ग की कमर तोड़ती है बल्कि आय वितरण में पहले से बढ़ रही असमानता को भी बढ़ाती है। इस प्रकार, मैं सदन में मुद्रास्फीति के इस जरूरी मुद्दे को उठाना चाहता हूं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने नियम 267 के तहत मानवाधिकारों के उल्लंघन पर राज्यसभा में कामकाज को स्थगित करने का नोटिस दिया है। --आईएएनएस एमएसबी/आरएचए