narayanpur-start-of-youth-narayanpur-program-to-make-youth-aware-of-development-activities
narayanpur-start-of-youth-narayanpur-program-to-make-youth-aware-of-development-activities 
news

नारायणपुर:युवाओं को विकास गतिविधियों से अवगत कराने युवा नारायणपुर कार्यक्रम की शुरूआत

Raftaar Desk - P2

नारायणपुर, 15 फरवरी(हि.स.)। जिले के अंदरूनी गांवों के युवाओं को जिले की विकास गतिविधियों से अवगत कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मावा नारायणपुर, युवा नारायणपुर कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके तहत जिले के 10-10 गांवों के युवाओं को अलग-अलग समूह में नारायणपुर जिले में किए गए विशेष कार्यों उपलब्धियों व गतिविधियों की जानकारी देकर उनको शासन के साथ जोड़ा जा रहा है । अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 का प्रचार-प्रसार ग्रामीण इलाकों में करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रशासन द्वारा की गई है। बस्तर आई जी ,पी सुदरराज ने बताया कि मावा नारायणपुर, युवा नारायणपुर के तहत ग्रामीण युवाओं को जिले के महत्वपूर्ण कार्यालयों कलेक्टोरेट, पुलिस अधीक्षक, जिला अस्पताल, गरांजी एजुकेशन हब, शांत सरोवर, पहाड़ी मंदिर आदि का भ्रमण कराने सहित प्रेरणादायी फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस दौरान इन युवाओं को खेल गतिविधियों से जोडऩे खेल सामग्री का वितरण किया जाएगा और आने वाले दिनों में एक वृहद प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। इनमें ये युवक-युवतियां शामिल होगी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in