narayanpur-naxalites-set-fire-to-jcb-machine
narayanpur-naxalites-set-fire-to-jcb-machine 
news

नारायणपुर : नक्सलियों ने जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले

Raftaar Desk - P2

नारायणपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना इलाके में शनिवार की देर शाम को पूर्व बस्तर डिविजन क्षेत्र के नक्सलियों ने जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे फेंककर 26 अप्रैल को भारत बंद का आव्हान किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 43 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना इलाके में मढ़ोनार मार्ग पर थाना से करीब चार किलोमीटर दूर छोटेडोंगर वन परिक्षेत्र के द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी योजना का कार्य करवाया जा रहा है। इस कार्य की भनक नक्सलियों को लग गई। इस दौरान छोटेडोंगर में निवासी मुकेश डे की जेसीबी मशीन गढ्डा खोदने का कार्य कर रही थी। 20-25 नक्सलियों ने जेसीबी मशीन के पास पहुंचकर ऑपरेटर को नीचे उतारकर भाग जाने की धमकी दी। इसके बाद नक्सलियों ने जेसीबी मशीन से डीजल निकालकर मशीन को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके पर पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी के पर्चे फेके हैं, इसमें नक्सलियों ने ऑपरेशन प्रहार के विरोध में 26 अप्रैल को भारत बंद का आव्हान करते हुए दंडकारण्य पर भारत सेना की तैनाती की निंदा करने की बातों का उल्लेख किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे