named-fir-against-the-elder-brother-of-congress-leader-nsui-submitted-memorandum-to-assistant-excise-commissioner
named-fir-against-the-elder-brother-of-congress-leader-nsui-submitted-memorandum-to-assistant-excise-commissioner 
news

कांग्रेसी नेता के बड़े भाई के विरुद्ध हो नामजद एफआईआर, एनएसयूआई ने सहायक आबकारी आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

रायगढ़, 15 फरवरी (हि.स. ) । कांग्रेसी नेता विभाष सिंह ठाकुर के बड़े भाई विनय सिंह ठाकुर के अवैध शराब के ठिकानों का भंडाफोड़ होने के बाद सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सहायक आबकारी आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर विनय सिंह ठाकुर के नामजद एफआईआर की मांग की है। बता दें कि विनय सिंह ठाकुर के कब्जे के दो मकानों में अवैध शराब भंडारण और दूसरे प्रान्त की सस्ती शराब पर ऊंचे ब्रांड की लेबल लगा कर मार्केट में बेचने का काम चल रहा था। जिस पर कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी कार्रवाई की है। लगातार दो दिनों से विनय सिंह ठाकुर के ठिकानों पर हो रही कार्रवाई के बाद अब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता के भाई के द्वारा किये जा रहे इस अवैध कारोबार का खुलासा होने के बाद पूरे देश में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की बदनामी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे अवैध कारोबार में आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। उन्होंने मांग की है कि इन तथाकथित अधिकारियों और विनय सिंह ठाकुर पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाये अन्यथा एनएसयूआई आंदोलन के लिए बाध्य होगी। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in