नजीबाबाद तहसील प्रशासन ने छापा मारकर अवैध खनन करने पहुंचे पोर्कलेन सहित दस वाहनों को किया सीज
नजीबाबाद तहसील प्रशासन ने छापा मारकर अवैध खनन करने पहुंचे पोर्कलेन सहित दस वाहनों को किया सीज  
news

नजीबाबाद तहसील प्रशासन ने छापा मारकर अवैध खनन करने पहुंचे पोर्कलेन सहित दस वाहनों को किया सीज

Raftaar Desk - P2

नजीबाबाद (बिजनौर), 13 जून (हि.स.)। नजीबाबाद तहसील प्रशासन ने छापा मारकर उत्तराखंड की सीमा से सटे खनन क्षेत्र में अवैध खनन करने पहुंचे पोर्कलेन सहित दस वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। रिपोर्ट एडीएम को भेज दी गई है। शुक्रवार की देर रात एसडीएम संगीता, खान अधिकारी डॉ रंजना सिंह, सीईओ प्रवीण कुमार व मंडावली थाना प्रभारी संदीप त्यागी अवैध खनन की सूचना पर कोटा वाली क्षेत्र में छापामारी करने पहुंच गए। जहां मौके पर पोकलेन, जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली डंपर आदि हो खनन सामग्री से भरने का काम किया जा रहा था। छापामारी से उत्तराखंड के खनन ठेकेदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर रखे कैमरे व कंप्यूटर आदि छोड़कर वहां से भागने में कामयाब हो गए। एसडीएम संगीता ने उत्तराखण्ड की सीमा से सटे नदी क्षेत्र में मौके पर मिले दो पोकलेन, तीन ट्रैक्टर ट्राली व पांच डंपर कब्जे में ले लिया। सभी वाहनों को सबलगढ़ स्थित कृष्णायन गौशाला में खड़ा करा दिया गया है। एसडीएम संगीता के अनुसार पकड़े गए वाहनों को कब्जे में लेकर उन्हें सीज कर दिया गया है और जांच रिपोर्ट एडीएम को भेज दी गई है। छापामारी के बाद नहीं दौड़े ओवरलोड डंपर : एसडीएम और खान अधिकारी की छापामारी कार्रवाई के बाद नजीबाबाद की सड़कों पर लगातार भारी संख्या में दौड़ रहे खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों पर भी अंकुश लगा दिखाई दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक हफ्ते में डंपर से कुचलकर दो लोगों की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान अन्सारी-hindusthansamachar.in