Naib Tehsildar reached to know the problem of farmers in Paddy Procurement Center, Utrada
Naib Tehsildar reached to know the problem of farmers in Paddy Procurement Center, Utrada 
news

धान खरीदी केंद्र उतरदा में किसानों की समस्या जानने को पहुंचे नायब तहसीलदार

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 11 जनवरी (हि स )। आदिवासी सेवा सहकारी समिति (धान खरीदी केंद्र उतरदा) में किसान धान बेचने के लिए टोकन कटाने के नाम से 8 दिनो से चक्कर लगा रहे हैं I किसानों ने बताया कि 4 जनवरी को नाम एंट्री कराया गया था जो कि आज 11 जनवरी हुआ है, इसके बाद भी अभी तक धान बेचने के लिए टोकन नहीं प्राप्त हुआ है, जिस कारण धान बिक्री करने में परेशानी हो रही है। किसानों ने यह भी बताया कि अगर सही समय में टोकन नहीं मिला तो इस वर्ष धान की बिक्री नहीं कर पाएंगे, साथ ही धान खरीदी केंद्र उतरदा में यह भी देखने को मिला कि किसान ही अपनी धान की बोरी का सिलाई व बोरा की पलटी भी कर रहे हैं। धान खरीदी केंद्र उतरदा में किसानों की परेशानी को देखते हुए हरदी बाजार नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा अपनी टीम के साथ उपार्जन केंद्र उतरदा जांच करने पहुंचे। जहां देखने को मिला कि किसानों की धान बेचने के लिए टोकन सही समय पर नहीं मिल पा रही है। इसके लिए फड़ प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को सलाह दिया कि बड़े-बड़े जो किसान हैं उनका धान का टोकन दो से 3 किसानों का काटे और छोटे किसान खाताधारकों के टोकन अधिक मात्रा में कांटे, ताकि छोटे किसानों को चक्कर लगाना ना पड़े।यह भी देखा कि किसान अपनी मर्जी से धान के बोरा की सिलाई खुद ही कर रहे हैं I इसके लिए भी प्रभारी को बोला गया कि धान विक्रय करने आए किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए और मजदूर रखें। इस दौरान निगरानी समिति के सदस्य अनिल पोर्ते, मनहरण सिंह ठाकुर भी किसानों की समस्या को जानने के लिए उपार्जन केंद्र पहुंचे थे । नायब तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने कंप्यूटर ऑपरेटर से बिचौलिया के नाम मांगा । उन्होंने कहा कि बिचौलियों पर कार्रवाई होगी। मिश्रा ने कहा कि किसानों का धान सही समय पर बिक्री हो, बिचौलिया को नहीं बख्शा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in